Navodaya Mission Pledge

नवोदय मिशन प्रतिज्ञा

भारत हमारा देश है। हम सब भारतवासी एक हैं। हमें अपना देश प्राणों से भी प्यारा है। इसकी समृद्धि एवं विविध संस्कृति पर हमें गर्व है।  

हम अपने माता-पिता, शिक्षकों और गुरुजनों का आदर करेंगे और सबके साथ शिष्टता का व्यवहार करेंगे।

हम सभी धरती माता के संतान हैं। हम निरंतन प्रयास कर, अपनी दिनचर्या को नियमित कर, पढ़ाई में मन लगायेंगे। जीविकोपार्जन हेतु मनोयोग से हुनर सीखेंगे और मेहनत कर अपना, अपने परिवार को आगे बढ़ाते हुए, समाज एवं राष्ट्र के निर्माण में सहयोग करेंगे। कमजोरों के प्रति दया रखेंगे और यथा संभव उनका सहयोग करेंगे।

हम अपने से बड़ों से ज्ञान व हुनर सीखेंगे एवं अपने से छोटों को पढ़ाएंगे एवं राष्ट्र के विकास में योगदान देंगे।

हम अपने महान भारतीय संस्कृति का मनन करेंगे और सभी महापुरुषों में श्रद्धा रखते हुए उनके जीवन से त्याग-तप करने की प्रेरणा लेंगे।  

हम यथा संभव मीरा लर्निंग सेंटर का निर्माण करेंगे अथवा ऐसे किसी सामाजिक कार्य में सहयोग देते हुए गरीब छात्रों के उत्थान के लिए प्रयत्नशील रहेंगे और समाज में सद्भाव बनाएँ रखेंगे।

जय हिन्द।

नवोदय मिशन के आधारभूत नीतियाँ

  1. सेवा कार्य करते रहना।
  2. सेवा निमित्त सदस्यों को नए कार्यक्रम करने के लिए प्रेरित करना एवं किसी भी सदस्य द्वारा किए जा रहे कार्यों में सहयोग देना।
  3. सेवा के कार्य के लिए किसी से आदेश की जरूरत नहीं, बल्कि अधिकारीगण को खुद आगे बढ़कर सहयोग एवं मार्गदर्शन करना चाहिए।
  4. अधिकारियों को नवोदय मिशन के किसी सदस्य को यह अहसास नहीं होने देना, कि वह कुछ करना चाह रहे थे, लेकिन कर नहीं पा रहे हैं। नवोदय मिशन के पास संसाधन सीमित है। अतः सदस्य को खुद के प्रयास से नए कार्यक्रम के लिए सुविधा जुटाना चाहिए।
  5. अधिकारी एवं सदस्यों को प्रयास कर नए लोगों को जोड़ना चाहिए, एवं उनको सेवा कार्य के लिए समुचित व्यवस्था दिलाना चाहिए।

Leave a Reply

Fill in your details below or click an icon to log in:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  Change )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  Change )

Connecting to %s