
कोरोना की दूसरी लहर के कारण नवोदय मिशन द्वारा संचालित मीरा लर्निंग सेंटर, ब्रहमनिष्ठ आश्रम, सिरसोती को बंद कर दिया गया था, तथापि कार्यकर्ताओं ने बच्चों से लगातार संपर्क बनाए रखा और उनको कोरोना से बचाव के लिए जागरूक बनाए रखा। साथ में उनकी शिक्षा-दीक्षा स्वाध्याय द्वारा चलता रहे इसके लिए प्रयासरत था। इसी क्रम में आज स्वच्छता पखवाड़ा समापन समारोह का आयोजन नवोदय मिशन, सिरसोती ने मीरा लर्निंग सेंटर, ब्रहमनिष्ठ आश्रम, सिरसोती में मनाया, जिस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि सिरसोती के श्री राम बिचार गौड़, जिला पंचायत सदस्य, सोनभद्र उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत नवोदय मिशन पुस्तकालय, सिरसोती प्रांगण की सफाई के साथ किया गया। सभी छात्र अपने-अपने घर से झाड़ू बनाकर लाये थे। तत्पश्चात कोविड से बचने के उपाय पर मीरा लर्निंग सेंटर पर परिचर्चा का आयोजन किया गया। मुख्य वक्ता श्री तिवारीजी, सिरसोती ग्राम बीडीसी श्री ब्रह्मानन्द प्रजापतिजी थे, जिन्होंने स्वच्छता व अनुशासन के द्वारा सुरक्षा नियमों का अनुकरण कर कोरोना से बचा जा सकता है, इसपर जोड़ दिया। आवश्यकता पड़ने पर डॉक्टर से सलाह लेने की बात कहीं। नवोदय मिशन के माध्यम से ग्राम वासी कुछ डॉक्टर से फ्री सलाह भी ले सकते हैं। इस अवसर पर नवोदय मिशन ने कोविड किट भी बच्चों को प्रदान किया, साथ में तौलिया एवं बेडशीट भी दिया गया। सामाग्री व्यवस्था टीएन सिंह ने संभाला, तो वही कृष्ण मुरारी ने व्यवस्था संभाली। जनार्दन सिंह ने संचालन किया। कार्यक्रम के सूत्रधार नवोदय मिशन के संस्थापक अध्यक्ष शांता कुमार थे, तो सहयोग महेश सिंह, आनंद गौरव, अर्पण माहेश्वरी, आशीष कुमार, सुनीत मिश्रा, ऋषभ कपूर इत्यादि सदस्यों से प्राप्त हुआ। नवोदय मिशन टीम ग्राम समिति को ग्राम विकास के लिए मार्गदर्शन एवं सहयोग प्रदान करती रहेगी। श्री राम बिचार गौड़, जिला पंचायत सदस्य ने नवोदय मिशन टीम के सेवा कार्य के लिए सराहना की और सहयोग करने की इच्छा व्यक्त किया।


